चांडिल थाना अंतर्गत मानीकुई के समीप अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में पलटा…
सरायकेला।झारखण्ड के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया।सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत मानीकुई के समीप एक अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में पलट गया।ट्रक जमशेदपुर से चांडिल की ओर जा रहा था। ट्रक पलटने के बाद बीच में ही अटक गया।यदि ट्रक लुढ़क जाता तो रेलवे ट्रैक पर गिर जाता और बड़ी दुर्घटना हो जाती।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम तरुण हुरिया रेस्क्यू टीम के साथ बुधवार सुबह 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। सावधानीपूर्वक राहत कार्य शुरू किया गया।आधे घंटे के बाद खाई से ट्रक को क्रेन और जेसीबी की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया।इस दौरान ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया था, लेकिन सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था।
डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस दुर्घटना में रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है और कोई हताहत नहीं हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर डीआरएम ने कहा कि एनएचएआई से बातचीत कर बैरिकेडिंग करायी जाएगी। वहीं चांडिल गोलचक्कर पर बन रहे पुल के संबंध में डीआरएम ने कहा कि यह एनएचएआई का मामला है और रेलवे को इसकी जानकारी नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद रही।