Ranchi:नामकुम पुलिस ने अपहरण मामले का फरार आरोपी को दबोचा…भेजा जेल..

राँची।बीते साल 13 मई 2024 को नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल सिंदवार टोली निवासी सुकरा उरांव के अपहरण मामले में पुलिस ने फरार एक आरोपी अशोक साहू को होचर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जमीन के पैसे के लेन-देन में हुए विवाद में सुकरा उरांव का अपहरण कर लिया गया था एवं परिजनों से 30 लाख रुपए मांगे थे। सुकरा की पत्नी संतोषी लकड़ा ने नामकुम प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 मई को होचर से सुकरा को सकुशल बरामद कर एक आरोपी प्रकाश टोपनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वहीं चार आरोपी फरार हो गए थे।

बता दें बीते 13 मई 2024 की रात दस बजे सिदरौल सिंदवार टोली से जमीन की खरीद-बिक्री के पैसे को लेकर प्रकाश एवं सुकरा में विवाद हुआ था। उसके बाद 13 मई की रात प्रकाश अन्य लोगों के साथ सुकरा के घर पहुंचा एवं उसे अपने साथ ले गया। प्रकाश ने छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की थी। डरी सहमी पत्नी ने तीन दिन तक पति के लौटने का इंतजार किया। तीन दिन बाद भी नहीं लौटने पर स्थानीय लोगों के कहने पर 16 मई को थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया, जिसे बाद में प्राथमिकी में बदला गया पुलिस ने सुकरा को होचर से बरामद किया था।

error: Content is protected !!