मामूली विवाद में नशे धुत पारा शिक्षक ने पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी…आरोपी गिरफ्तार

 

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में एक पारा शिक्षक ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार गांव की है। आरोपी रामविलास उरांव ने मामूली विवाद के बाद अपनी 38 वर्षीय पत्नी सूरजमुनि देवी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।मृतका के रिश्तेदार बिशेस्वर उरांव ने बताया कि शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नशे में धुत रामविलास ने पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। घायल सूरजमुनि को ग्रामीणों और परिजनों ने घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पारा शिक्षक को हिरासत में ले लिया। एसआई अनिकेत कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया में मौत का कारण लाठी-डंडों से पिटाई प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे।

error: Content is protected !!