राँची के तमाड़ में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत…
राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह मोड़ के पास एक कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक राजीव कुमार महतो ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पोलासडीह गांव का निवासी था। घटना सोमवार को दिन के 11 बजे की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजीव कुमार बाइक से मारधान से भुइयांडीह की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक जब्त कर थाना ले आई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में आक्रोश है।आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया जिसे तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
इधर देर शाम पुलिस मुख्यालय राँची के पास स्कॉर्पियो ने रॉन्ग साइड में आकर बुलेट सवार को धक्का मार दिया।हालांकि इस दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आयी।