Ranchi:सीआईडी के सिपाही पर जमीन के नाम पर 10 लाख रुपए ठगी का आरोप,लालपुर थाना में केस दर्ज…

राँची।सीआईडी के सिपाही प्रेम कमल तिवारी पर जमीन दिलाने के नाम पर दो पुलिस वाले से 10 लाख रुपए की ठगी की प्राथमिकी लालपुर थाने में दर्ज हुई है। प्राथमिकी इंस्पेक्टर बैजनाथ कुमार ने दर्ज कराया है। आरोप है कि उसने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे और एक अन्य सहकर्मी दारोगा प्रयाग दास से 5-5 लाख रुपए लिए। दोनों को झूठा पॉवर अॉफ अटॉर्नी दिखाकर झूठा एग्रीमेंट किया और पैसे की ठगी की। जब दोनों ने छानबीन किया तो पता चला कि उसके नाम पर किसी ने जमीन बेचने के लिए पॉवर दिया ही नहीं था। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!