Ranchi:खादगढ़ा बस स्टैंड में एएसआई अकेले तीन अपराधियों पर भारी पड़ा,नहीं दिया भागने का मौका… पुलिस ने आधा किलो अफीम व हथियार के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार…

 

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना अंतर्गत खादगढ़ा टीओपी पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड से तीन युवक मोहन लोहरा, कुंवर मुंडा व बिरसा मुंडा को 550 ग्राम अफीम, एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों खूंटी से अफीम लेकर राँची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुँचे थे और यहाँ से अफीम को चतरा पहुंचाना था लेकिन इसके पहले ही अफीम की तस्करी की जानकारी खादगढ़ा टीओपी के जांबाज पुलिस पदाधिकारी एएसआई भीम सिंह को मिल गयी।इसके बाद खादगढ़ा टीओपी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।यह जानकारी रविवार को सिटी डीएसपी केवी रमन ने समाहरणालय स्थित कांफ्रेस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि युवक मोहन लोहरा (मूल रूप से खूंटी और वर्तमान में बुंडू निवासी), कुंवर मुंडा (मूल रूप से खूंटी और वर्तमान में खरसीदाग ओपी क्षेत्र निवासी) व बिरसा मुंडा (मूल रूप से खूंटी और वर्तमान में खरसीदाग ओपी क्षेत्र निवासी) खूंटी से अफीम व हथियार लेकर राँची खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे थे। यहां उन्हें अफीम व हथियार चतरा ले जाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति काे देना था।वे लोग खादगढ़ा बस स्टैंड के पानी टंकी की ओर खड़ा होकर चतरा जाने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।इसकी सूचना खादगढ़ा टीओपी के पुलिस को मिली। उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी।इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर वे खुद खादगढ़ा बस स्टैंड पहुँचे और टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार,एएसआई भीम सिंह सहित टीम के अन्य सदस्यों के साथ आरोपियों को चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया।उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 550 ग्राम अफीम, एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस व तीन मोबाइल मिला।उनकी निशानदेही पर जिस व्यक्ति को अफीम दिया जाना था, उसके संबंध में पुलिस काे जानकारी मिली है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।प्रेस वार्ता में लाेअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी,एएसआई भीम सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!