Ranchi:हाईवा की चपेट में आने से स्कूल बस चालक की मौके पर मौत…
राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा में अपने घर से कुछ दूरी पर हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम साढ़े छह बजे की है। 45 वर्षीय कामेश्वर महतो सरला बिड़ला स्कूल बस का चालक था। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह टाटीसिलवे से बाइक से घर लौट रहा था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आधा घंटे तक सड़क जाम कर दिया और हाईवा को जब्त करने और चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर अनगड़ा थानेदार हीरालाल साह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने हाईवा को जब्त करने और उसके चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।