ऑनलाइन गेम के चक्कर में लाखों रुपये हार गए.. भरपाई के लिए की चोरी,अब पहुंचा जेल

 

बोकारो।झारखण्ड बोकारो जिले के सेक्टर-1 विकास नगर निवासी सोनू ऑनलाइन गेम में अपने पिता के बैंक में रखे 9 लाख रुपए हार गया।इस पैसे की भरपाई के लिए उसने चोरी करने का प्लान बनाया।और फिर बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 श्रीराम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 28 फरवरी की रात को चोरी भी कर डाली। दुकान में रखे लगभग 22 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिये।जेवरात को बेचकर पिता के खाते में 9 लाख रुपए डालकर बाकी पैसे अपने पास रख लेना था।इसी बीच, पुलिस ने चोरी की जांच शुरू की। 5 मार्च को पुलिस ने चोरी के आरोपी सेक्टर-1सी विकास नगर निवासी सोनू कुमार को पकड़ लिया।कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सोनू को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया।सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमाद दास ने संयुक्त रूप से बीएस सिटी थाना में पत्रकारों के समक्ष यह खुलासा किया।

आलोक रंजन ने बताया कि आरोपी सोनू की निशानदेही पर उसकी दुकान के नजदीक एक पुराने फल की दुकान में छिपाकर रखे गये चोरी के जेवरात बरामद कर लिये।बरामद ज्वेलरी में चांदी का 3 थालियां, चांदी का एक ट्रे, चांदी के 6 प्लेट, चांदी का एक कड़ा, चांदी के 7 कीया, चांदी की 2 मछल, चांदी का एक लोटा, चांदी के 2 दीये, चांदी की परत चढ़े 4 नोट, चांदी के 2 सिक्के, चांदी के 2 ब्रेसलेट, चांदी का एक नाव, चांदी की एक काजलदानी, चांदी का एक मुकुट, भगवान का फ्रेम लगे 10 फोटो, सोने का 9 गले का हार, सोने के 7 मंगलसूत्र, सोने का 3 मांग टीका, सोने के 3 कड़े, सोने के 2 चेन, सोने की 9 कान बाली, सोने की 2 नथुनी, सोना के कान के 42 टॉप, सोना के 6 झुमके, सोने की 9 अंगूठी, 7 लॉकेट, 5 मोती की माला शामिल हैं।इसके पहले आरोपी सोनू पर 24 अक्टूबर 2021 को सेक्टर-4 थाने में 139/21 और 29 अक्टूबर 2024 को बीएस सिटी थाने में कांड संख्या 216/24 दर्ज किये गये थे।

सिटी डीएसपी ने बताया कि जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी के बाद संचालक संजय कुमार वर्मा ने 1 मार्च 2025 को बीएस सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था।उन्होंने बताया कि 1 मार्च को दुकान खोलने पर दुकान में चोरी की घटना का पता चला। चोरी में लगभग 20 से 22 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है। शिकायत के आधार पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 29/25 दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

मामले के उद्भेदन के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। इसमें छापेमारी दल में सेक्टर 4 थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र पासवान, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, सेक्टर 6 थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महती बोयपाय, पुलिस अवसर निरीक्षक नीरज सेठ, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, इलियास अंसारी, विजय कुमार सिंह शामिल थे। जांच के बाद सोनू की गिरफ्तारी हुई।

error: Content is protected !!