धनबाद:आईआईटी-आईएसएम के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इंदौर का रहने वाला था…जांच में जुटी पुलिस…

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में आईआईटी-आईएसएम में गुरुवार को एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद आईआईटी आईएसएम परिसर में हड़कंप मच गया।छात्र का शव मिलने की सूचना मिलते ही संस्थान के प्रबंधक मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम मौके पर पहुंचे।शव को एक निजी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। संस्थान की ओर से परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।मृतक छात्र एक्वामरीन हॉस्टल में रहता था। गुरुवार को वह हॉस्टल के बाथरूम में गिरा मिला। दरवाजा बंद था।दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।

मृतक छात्र की पहचान तन्मय प्रजापति के रूप में हुई है। वह मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। वह 2022-26 सत्र का तृतीय वर्ष का छात्र था।डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। शुरुआती जांच में किसी दवा के इस्तेमाल की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं आईआईटी आइएसएम के सुरक्षा इंचार्ज राम मनोहर ने बताया कि छात्र की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!