पाकुड़:एसडीपीआई ऑफिस में ईडी का छापा, पीएफआई पर बैन के बाद बना था संगठन
पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ में नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक के समीप स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) कार्यालय में ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम गुरुवार सुबह 6:30 बजे पाकुड़ पहुंची. 9:00 बजे के करीब टीम मौलाना चौक पहुंचकर एसडीपीआई के कार्यालय में प्रवेश किया।इससे पहले कार्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिया गया था।बताया जाता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद उनसे प्राप्त इनपुट के आधार पर ये एक्शन लिया गया है।जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम पार्टी कार्यालय में रखे कागजात को खंगालने में लगी है।इससे पहले प्रर्वतन निदेशालय के अधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी को गिरफ्तार किया था।उन्हीं से पूछताछ के बाद कई दस्तावेजों की जांच के सिलसिले में यहां पहुंची है। ईडी की छापेमारी के बाद कार्यालय के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।एसडीपीआई संगठन, पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पर बैन लगने के बाद गठित हुआ है। इस संगठन का संचालन झारखण्ड के पाकुड़ में मोहम्मद हंजला कर रहे हैं। हंजला इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बताए जा रहे हैं।
ईडी की टीम ने छापा मारने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये थे। भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात हैं। किसी को वहां पर आने जाने की इजाजत नहीं है। जांच में शामिल किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। वहां पर तैनात जवान भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।छापेमारी की सूचना मिलते ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंजला शेख भी दोपहर 1 बजे के करीब कार्यालय पहुंचे। ईडी का दावा है कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई एसडीपीआई की गतिविधियों को कंट्रोल करता है। वह इसके लिए पैसे भी देता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीन मार्च को हिरासत में लिया था। फैजी की गिरफ्तारी के बाद 5 मार्च को पाकुड़ में एसडीपीआई की टीम ने विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि फैजी पर पीएफआई के बैन होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। माना जा रहा है पीएफआई के बैन होने के बाद एसडीपीआई संगठन को खड़ा करने का काम किया जा रहा है। इसी मामले में जांच और छापेमारी के लिए ईडी की टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी की टीम एसडीपीआई के कार्यालय में छापेमारी कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष हंजला भी कार्यालय पहुंच चुके हैं। फिलहाल ईडी की टीम जांच के लिए एसडीपीआई कार्यालय पहुंची है।