Ranchi:अलंकार ज्वेलर्स में 1.34 करोड़ के सोने के गहने की चोरी, चोरी का आरोप कर्मचारी पर लगा…जांच में जुटी है पुलिस

 

राँची।राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित अलंकार ज्वेलर्स में एक करोड़ 34 लाख के सोने के गहने की चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर प्रतिष्ठान के मलिक ने लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मेन रोड में एसी मार्केट स्थित अलंकार ज्वेलर्स से एक किलो सोना चोरी कर लिया गया है। मामले को लेकर अलंकार ज्वेलर्स के एक पार्टनर विवेक कुमार शुक्ला के द्वारा लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। दर्ज एफआईआर में विवेक शुक्ला ने बताया है कि प्रतिष्ठान से लगातार गहने गायब हो रहे थे, शंका के मद्देनजर उन्होंने प्रतिष्ठान के तिमाही स्टॉक का मिलान करना शुरू किया, जिसके बाद यह पता चला की जेवर दुकान से कुल एक करोड़ 34 लाख रुपये के सोने के गहने गायब कर दिए गए हैं।एफआईआर में विवेक कुमार ने बताया है कि चोरी की घटना को अंजाम जेवर दुकान में काम करने वाले चन्दन कुमार ने ही दिया है।चोरी का पता चलने पर जेवर दुकान के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।जिसमे यह पाया गया कि फरवरी महीने से ही चन्दन कुमार मौका पाकर गहने चोरी कर रहा था।चंदन कुमार के द्वारा सबसे ज्यादा सोने की चेन और अंगूठी चुराई गई है।मामले में पुलिस ने बताया कि अलंकार ज्वेलर्स के मालिक के द्वारा गहने चोरी करने के सम्बंध में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।मामले को लेकर कुछ सीसीटीवी भी उपलब्ध करवाया गया है। दर्ज एफआईआर के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!