पति-पत्नी बेटे की शादी के लिए जा रहे थे बाइक से नालंदा, अज्ञात वाहन की टक्कर से पति की मौत,पत्नी घायल…

 

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में कोडरमा घाटी के नौवा माइल के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के ग्राम बीघा निवासी 42 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई है।हादसे में अवधेश की पत्नी शकुंतला देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं। शकुंतला एनएम के निमाडीह में कार्यरत हैं। दंपती अपने बेटे की 6 मार्च को होने वाली शादी की तैयारियों के लिए घर जा रहे थे।घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शकुंतला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!