महाशिवरात्रि मेला देखकर स्कूटी से लौट रहे छात्र को हाईवा ने मारी टक्कर,मौके पर मौत,सेक्रेड हार्ट स्कूल का था छात्र

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाइवा की टक्कर से सेक्रेड हार्ट स्कूल के 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान हमीदगंज के धनंजय कुमार के पुत्र अर्णव कुमार उर्फ आयुष के रूप में हुई है।अर्णव अपने दोस्त के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से सुआ कौड़िया गांव में महाशिवरात्रि का मेला देखने गया था। वापसी के दौरान जोरकट में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में अर्णव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।अर्णव नौवीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी माँ सरकारी शिक्षक हैं और पिता समग्र शिक्षा में कार्यरत हैं। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्कूल के शिक्षक भी छात्र के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। अर्णव के सहपाठी इस दुखद खबर से स्तब्ध हैं।

error: Content is protected !!