तमाड़ में चलते ट्रक में लगी आग,ट्रक जलकर राख
राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मार्ग पर रुगड़ी हाई स्कूल के पास चलते ट्रक में आग लगने से ट्रक जलकर राख हो गया। घटना रविवार की सुबह 10 बजे की है। ट्रक ओडिशा से आयरन स्पंज लोडकर पटना जा रहा था। चालक गौरव कुमार शराब के नशे में था। इसलिए जहां से उसे मुड़ना था उससे आगे निकल गया। इसके बाद ट्रक घुमाकर जमशेदपुर की तरफ जा रहा था। हालांकि आग लगने के बाद चालक ने ट्रक सड़क के किनारे खड़ाकर उतर गया था। सूचना मिलने पर जबतक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती तबतक ट्रक जलकर राख हो गया।