Ranchi:इटकी में विवाह समारोह में गोलीबारी,कैटरर की मौत..आरोपी सहित कई हिरासत में…

 

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के इटकी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में फायरिंग की घटना में एक कैटरर की मौत हो गई है। मामले को लेकर इटकी थाना की पुलिस ने तीन चार लोगों को हिरासत में लिया है।पूछताछ जारी है।मिली जानकारी के अनुसार घटना इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसूती गांव की है गांव में गुरुवार को जयश्री दास की बेटी की शादी हो रही थी।इसी दौरान जिस स्थान में खाने का इंतजाम था वहां अचानक फायरिंग हो गई और गोली कैटरर रविन्द्र लोहरा को लग गई।कैटरर को गोली लगने के बाद उसे जमीन पर तड़पता देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई।शादी समारोह से लोग तुरंत निकल गए।इस बीच आनन-फानन में घायल कैटरर रविन्द्र को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक पतरातू इलाके का बताया जा रहा है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बेड़ो डीएसपी और इटकी थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की।इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।वहीं बारात में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी समारोह के दौरान कुछ लोग खाना-पीना कर रहे थे।उन्हीं में से किसी ने गोली चलाई थी। इस संबंध में इटकी थानेदार अभिषेक ने बताया की बारात में गोली चलने की वजह से कैटरर रविन्द्र की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि शादी समारोह में गोली चलाने वाले शख्स का नाम सुंदर दास है।उसी ने अपने अवैध हथियार से फायरिंग की थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुंदर दास को गिरफ्तार भी कर लिया है।गोली चलाने वाला युवक अपराधी किस्म का बताया जा रहा है।इस मामले में पुलिस अभी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हैम

error: Content is protected !!