राँची के धुर्वा थाना के बगल में दिनदहाड़े महिला से डेढ़ लाख की लूट,पुलिस सीसीटीवी में अपराधियों को ढूंढ रही है…!
राँची।राजधानी राँची में दिनदहाड़े थाना के बगल से लूटपाट कर अपराधी फरार हो गया।यह घटना के धुर्वा थाना के बगल में स्थिति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई है।यहां एक महिला से डेढ़ लाख रुपये लूटकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गया है।पुलिस देखते रह गया।महिला का नाम बिंदु देवी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महिला अपने देवर के साथ धुर्वा स्थित एसबीआई बैंक गयी थी उसे अपनी बेटी का नर्सिंग में एडमिशन करवाने के लिए पैसे निकालने थे डेढ़ लाख निकालने के बाद वह घर जा रही थी,इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने बिंदु देवी के पैसे लूटे और मौके से फरार हो गये।बगल में थाना को जानकारी दी लेकिन अपराधी ऐसे भागा की पुलिस देखते रह गया।बता दें जहां घटना हुई है वहां काफी भीड़ रहती है।धुर्वा का सबसे व्यस्त सड़क है और बगल में ही धुर्वा थाना है।फिर भी अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।पुलिस अब सिर्फ सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।अपराधियों ने जिस तरह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।इससे अनुमान लगाया जा रहा है अपराधी कोई पेशेवर गिरोह से जुड़ा है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।पीड़िता के अनुसार बैंक से पैसा निकालकर बगल में प्रज्ञा केंद्र जा रही थीं।उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रूपये से भरा थैला झपट लिया और धुर्वा गोलचक्कर की ओर भाग निकला।