Ranchi:डीजल भरा टैंकर बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी…लगी भीषण आग…पांच घंटे राँची-जमशेदपुर आवागमन बंद
राँची।नामकुम थाना अंतर्गत राँची-टाटा मार्ग रायसा मोड़ के पास राँची से टाटा की ओर जा रही डीजल भरे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटनें के बाद सड़क पर डीज़ल बहने लगा।उसके बाद कुछ ही क्षण में टैंकर के अगले हिस्से में टायर के पास से धूंआ उठने लगा।धूंआ उठता देख चालक और खलासी किसी तरह टैंकर से निकलकर बाहर निकला देखते ही देखते पूरे टैंकर में आग फैली गया।आग डीजल भरे हिस्से में पहुंचने की वजह से आग की लपटें दूर से ही दिखाई देने लगी।
इधर सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुँचे।नामकुम पुलिस के आलावा बुंडू एसडीएम किस्टो बेसरा,बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश एवं दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौतम मौके पर पहुंचे एवं अग्निशमन टीम को मौके पर बुलाया।पुलिस ने दोनों ओर से आवागमन रोक दिया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर में डीजल खत्म होने के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद आवागमन सामान्य करवाया गया।इस दौरान सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर की ओर डीजल लेकर जा रहा टैंकर (एनएल01ऐऐ9573) ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर पर टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।टैंकर स्पीड में होने की वजह से सड़क पर घसीटते हुए 20 फ़ीट दूर सड़क किनारे लगे रेलिंग तक पहुंच गया। टैंकर का ऊपर के सभी 6 ढक्कन खुल गया एवं डीजल बहने लगा।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सड़क पर आवागमन सामान्य था।अचानक जोर आवाज के बाद देखा तो टैंकर पलटा हुआ है। चालक ने शोर मचाया तो लोगों ने केबिन से बाहर निकाला। चालक डर से कांप रहा था।देखते ही देखते आग पूरे टैंकर में फैल गई। डीजल लदा होने से आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।सभी भागकर सुरक्षित स्थान पर भागें। उपस्थित लोग दूर से ही विडियो बनाते रहे।
वहीं सूचना मिलने के बाद पहले अग्निशमन की एक गाड़ी पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग विकराल रूप लें लिया।जिसके बाद दो ओर टीम को बुलाया गया।जिन्होंने केमिकल युक्त पानी से बुझाने का प्रयास किया परंतु आग नहीं बुझा।उसके बाद टैंकर का सारा तेल जलने के बाद आग बुझ गया और टैंकर पूरी तरह जल गया।देर शाम पांच बजे टैंकर को सड़क से किनारे किया गया।उसके बाद दोनों ओर से वाहनों का आवाजाही शुरू हो गई।