Ranchi:गांव के मसना में माँ-बेटी के शवों को किया दाह संस्कार,कल ऑटो पर टॉवर गिरने से दोनों की मौत हुई थी..

राँची।जिले के नगड़ी के चौली पतरा स्कूल के पास मंगलवार को टोल टैक्स प्लाजा की हाई मास्ट लाइट के टॉवर से दबकर मारे गए मां-बेटी का शव बुधवार की देर शाम इटकी के कुल्ली गांव पहुंचा। शव देखते ही परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। बान्दी उराइन और उसकी पुत्री दशमी उराइन की मौत गांव में मातम पसर गया। रिम्स में शाम चार बजे शव के पोस्टमार्टम के बाद देर शाम सात बजे बान्दी और दशमी का शव कुल्ली टिकराटोली लाया गया। परिजन शव यात्रा निकालकर कोड़ी पोखर स्थित मसना ले गए। इसके दोनों मां-बेटी के शवों को देर रात एक साथ दाह संस्कार किया गया।बता दें मंगलवार को आठ यात्रियों भरा ऑटो राँची जा रहा था।उसी समय टोल प्लाजा के पास टावर ऑटो पर गिर गया था।जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई थी। मृतका बान्दी उराइन अत्यंत गरीब है, पति के निधन के बाद बान्दी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी।

error: Content is protected !!