धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी प्रिंस खान के 4 गुर्गे….किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का बना रहे थे योजना…
धनबाद।झारखण्ड धनबाद जिले के अपराधी प्रिंस खान के चार गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार सुतली बम, चार गोली और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस दौरान वे सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। धनबाद के डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है।डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एकत्रित होकर अपराध करने की योजना बना रहे हैं। एसएसपी के ही निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल जब बैंक मोड़ थाना के पास पहुंचा तो दस से बारह युवक पुलिस को देख भागने लगे।ऐसे में आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया, बाकी आरोपी भागने में सफल हो गए।गिरफ्तार आरोपियों में वासेपुर के आजाद आलम, मटकुरिया क्षेत्र के गोलू रवानी एवं सोनू कुमार नायक और करकेंद बाजार के सचिन यादव शामिल हैं।सभी का आपराधिक इतिहास है।जिसमें आजाद पर पांच, सचिन, सोनू पर तीन-तीन और गोलू पर एक आपराधिक मामली दर्ज है।सभी आरोपी प्रिंस खान के गुर्गे हैं। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा क्षेत्र में बमबाजी कर दहशत फैलाने की योजना थी।डीएसपी ने कहा कि भय फैलाने और अपराध को अंजाम देने में जुटे अपराधियों को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।