झारखण्ड:जेल आईजी ने कोडरमा मंडल कारा का किया निरीक्षण….कैदियों से मिला और कई जानकारियां ली…

कोडरमा।झारखण्ड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कोडरमा मंडल कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ जेल कर्मियों के लिए बने स्टॉप क्वार्टर का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जेल आईजी ने पाया कि कैदियों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके, इसके लिए जेल परिसर के अंदर ही एक कैंप अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।जेल आईजी ने कहा कि जेल के अंदर 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की मौजूदगी के अलावा जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने मंडल कारा में बने वॉच टावर और मुलाकाती पंजी का भी निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी अनुदीप सिंह के अलावा जेल अधीक्षक और जेलर भी मौजूद थे।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि मंडल कारा के विस्तारीकरण और बदलाव के लिए 30 एकड़ भू-भाग की जरूरत है। लेकिन कोडरमा मंडल कारा के पास इतनी जमीन उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में जेल आईजी ने कहा कि जरूरी सुविधाओं को छोटे स्वरूप में ही जेल परिसर के अंदर मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान कुछ बंदियों ने समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर आईजी ने जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही है। इसके साथ ही वहां रहने वाले जेल कर्मियों के लिए उचित संसाधन की भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही है।

error: Content is protected !!