चतरा:नक्सलियों ने अपहरण कर समाजसेवी की बेरहमी से की हत्या,शव जंगल में फेंका…पुलिस ने 8 घंटे बाद शव कब्जे में लिया..

 

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में समाजसेवी सह किसान को पहले अपहरण किया, इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुवा गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विष्णु साव अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे था, इस दौरान पहले से घात लगाये बैठे चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया और इसके थोड़ी देर बाद ही उसे मौत के घाट उतार दिया।

मृतक का शव चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से बरामद किया गया। पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं। इलाके में नक्सलियों के दस्तक से लोग दहशत में हैं। पुलिस मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।वहीं मृतक एनआईए का गवाह भी थे।अहले सुबह अपहरण कर हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि विष्णु साव मवेशी लेकर जंगल जा रहे थे, तभी चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी।एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन व टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं।पुलिस ने करीब ढाई बजे शव को कब्जे में लेकर जंगल से निकली है।

error: Content is protected !!