Budget 2025: वित्त मंत्री ने आम बजट में कई तरह की दी राहत..
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया और इस बजट में उन्होंने साफ कर दिया कि महिलाओं की ग्रोथ पर उनका पूरा फोकस है। अपनी ‘विकसित भारत’ की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए उन्हेंने इस बजट के सभी विकास की योजनाओं को गरीब, यूथ, अन्नदाता और नारी को केंद्र में रखकर बनाया है।इस बार के बजट में वित्त मंत्री से लोगों की कई उम्मीदें थीं और टैक्स में 12 लाख तक की छूट दे कर उन्होंने कई लोगों को राहत दी है। टैक्स स्लैब की खुशखबरी के अलावा आइए आपको बताते हैं कि महिलाओं को इस बजट में क्या खास मिला है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इस बात का जिक्र किया कि वह उम्मीद करती हैं कि भारत की इकनॉमी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ और लगभग 70% महिलाएं आर्थिक गतिविधियों से जुड़ें। वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट में उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है।भाषण के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की है। पहली योजना के तहत, अगले पांच सालों में 5 लाख SC/ST महिला एंट्पिन्योर को 5 साल की अवधि के लिए टर्म लोन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत, अगले 5 सालों में इन उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन (ऋण) दिया जाएगा।यह योजना “Stand-Up India” योजना के सफल अनुभवों से सीखी गई बातों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी।
वहीं दूसरी योजना में, पहली बार बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाली 5 लाख SC/ST महिलाओं को अगले पांच सालों में सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, उद्यमिता और प्रबंधकीय कौशल (मैनेजमेंट स्किल्स) को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य इन समूहों को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे सफल बनाने में मदद करना है।आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के इतिहास में पहली वित्त मंत्री होंगी, जो लगातार 8 बार बजट पेश किया है।
निर्मला के ऐलान से मालामाल हुआ मिडिल क्लास, अब 24 लाख की कमाई के बाद ही 30% टैक्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है।वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये रखा गया है। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे. जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी।उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है. बजट पर तमाम नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है।यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है।इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था।स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है।अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी।साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा. वहीं 8-12 लाख की आय पर 10% आयकर होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है।उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए कर सुधारों को लागू करने में सरकार के एक दशक लंबे प्रयासों पर जोर दिया।वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार के सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा।