सड़क दुर्घटना में तीन युवकों के दर्दनाक मौत,एक घायल…एक ही स्कूटी पर चारों सवार थे..तेज गति से चल रही चेसिस ट्रक की चपेट में आया…
सिमडेगा।झरखण्ड के सिमडेगा जिले के केरसई थाना क्षेत्र स्थित करंगागुड़ी चौक के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतक युवकों की पहचान अंबाटोली निवासी अभिषेक तिग्गा, सेवई खूंटीटोली निवासी आशीष लकड़ा और सेवई रुगड़ाबाहर गांव निवासी विक्रम बिलुंग के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान अंबा टोली निवासी अमन तिग्गा के रूप में की गई है। बताया गया कि दो स्कूटी में चार युवक कहीं जा रहे थे, इसी क्रम में करंगागुड़ी चौक के समीप तेज गति से आ रहे एक चेसिस ट्रक की चपेट में दोनों स्कूटी आ गई। दुर्घटना में दोनों स्कूटी में सवार चारों युवक ट्रक में फंस गए और ट्रक उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। घटना के बाद चेसिस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में तीन युवकों की मौत घटनास्थल में ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार एक मृतक युवक का सिर टायर से कुचला गया था। इधर घटना के जानकारी केरसई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा। पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शव को अपने संरक्षण में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि नए चेसिस ट्रक काफी तेज गति से सड़क में चलती है जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है। लोगों के अनुसार रात के समय चेसिस चालक काफी तेज गति से चलते हैं और नशे में भी रहते हैं।
इधर विधायक भूषण बाड़ा प्रयास से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, उपाध्यक्ष शिशिर मिंज ने इलाज की व्यवस्था कराई।घटना की सूचना मिलने पर सीएस रामदेव पासवान भी सदर अस्पताल पहुंच घायल का हाल-चाल जाना। घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।