साहिबगंज:अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्राम प्रधान को मारी गोली…जांच में जुटी पुलिस…

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण के ग्राम प्रधान होली कोड़ा को अपराधियों ने फिर निशाना बनाया है।बता दें कि अपराधियों ने ग्राम प्रधान को जान से मारने की नीयत से उनपर अंधाधुंध फायरिंग की,इसी दौरान एक गोली ग्राम प्रधान के पेट में लगी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें घायल अवस्था में साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया।

इधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान होली कोड़ा ने होश में दिए गए बयान में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह पर आरोप लगाया है। उनके मुताबिक जब वे सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी अपराधी ने उनपर हमला कर दिया।हमले के दौरान अज्ञात अपराधियों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाकर उन्हें घायल कर दिया। सुनील सिंह से पुराना जमीन विवाद चल रहा है और उन्होंने पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस बीच एसडीपीओ साहिबगंज घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चली हैं। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।