बोकारो:पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास रिकॉर्ड रूम में लगी आग, कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख…
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में एसपी ऑफिस के नीचे स्थित एक पुराने रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई।यह घटना आर्म्स सेक्शन के बगल में हुई है।यहां मौजूद फाइलें और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशामक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एसपी ऑफिस के नीचे स्थित एक पुराने रिकॉर्ड में अचानक आग लग गई है।जिसमें रिकॉर्ड के कई पुराने कागजात जलने की आशंका है।अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर जल्द काबू पा लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी कागज जल चुके थे।हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।घटना के समय बिजली नहीं थी, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना कम मानी जा रही है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आग कैसे लगी।आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
अगलगी की खबर मिलते ही बोकारो स्टील सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है। रिकॉर्ड रूम में कई पुराने कागजात, फाइल, कुर्सियां, टेबल और अन्य सामान रखे हुए थे, जिनका नुकसान हुआ है।इस आगजनी ने प्रशासनिक हलकों में चिंता पैदा कर दी है।क्योंकि रिकॉर्ड रूम में रखी गई फाइलों के कई महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित होने की संभावना जताई जा रही है।