सीसीएल कर्मी सह विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम..
हज़ारीबाग/रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती हजारीबाग जिला के उरीमारी क्षेत्र पोटंगा लुकैयाटांड में बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के विरोध में पूरा उरीमारी में सनसनी फैल गई।विस्थापित नेता और सीसीएलकर्मी संतोष सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कर्मी संतोष पारगढ़ा स्थित घर से ड्यूटी के लिए निकला था, तभी हथियारों से लैस बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने निशाना बनाया और संतोष पर ताबड़तोड़ 8 से 10 गोली चला दी।जिससे संतोष गंभीर रूप घायल हो गया। गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।घायल संतोष को गंभीर हालत में इलाज के लिए राँची ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उरीमारी क्षेत्र में संतोष सिंह कोयला और लोकल सेल से जुड़ा था।आशंका जताई जा रही है कि लेवी को लेकर संतोष सिंह की हत्या को अंजाम दिया गया है। हालांकि पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। घटना के बाद न्यू बरसा परियोजना में उत्खनन और परिवहन पूरी तरह बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है,ग्रामीण चेक पोस्ट पर घटना के विरोध में बैठ गए।
घटना की जानकारी के बाद उरीमारी पुलिस और गिद्दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया। विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या के गंभीर मामले को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर अपराधियों के धर पकड़ को लेकर एसआईटी का गठन किया।