मारपीट के आरोपी लाकुड़ गिरफ्तार..पांचवीं बार गया जेल….
राँची।चुटिया थाना पुलिस ने एक युवक को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।युवक कई दिनों से फरार चल रहा था। चुटिया थाना कांड संख्या-261/24 दिनांक-20.11 24 धारा-127(2)/115(2)/118(1)/109/351(3) बी0एन0एस के प्राथमिकी अभियुक्त सोनू मुंडा उर्फ लाकुड़,पिता-भगत मुंडा,पता- महादेव मंडा,थाना-चुटिया,जिला-राँची को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।चुटिया थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया की युवक पहले भी छिनतई,मारपीट और चोरी के आरोप में चार बार जेल जा चुका है।ये पांचवीं बार जेल गया।बताया कि बीते 20 नवम्बर को इसके खिलाफ सूरज मुंडा नामक व्यक्ति ने मारपीट का केस दर्ज कराया था।मामला दर्ज होने के बाद फरार था।मंगलवार की रात सूचना मिली कि लाकुड़ घर के पास आया है।उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।