लातेहार पुलिस ने PLFI उग्रवादी कैला यादव को किया गिरफ्तार… कई थानों में दर्ज हैं बीस मामले

लातेहार।झारखण्ड में लातेहार पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया है। उग्रवादी की गिरफ्तारी मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम डोकी से हुई है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा समेत सात कारतूस बरामद हुए हैं।जानकारी के मुताबिक, उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप के खिलाफ विभिन्न थानों में बीस मामले दर्ज हैं। उसे लातेहर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने कैला को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप पिता भागीरथ यादव (हेडेम, पांकी, पलामू) का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के पास से की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व सात जिंदा गोली बरामद किए हैं। इसकी जानकारी एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी।बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी कैला यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए डोंकी ग्राम के पास आया हुआ है। इसके बाद बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा डोंकी गांव के आसपास रेकी कर छापेमारी की गई। जिसमें उग्रवादी कैला की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार उग्रवादी पिछले कई वर्षों से लातेहार, पलामू, चतरा जिले में आगजनी, फायरिंग, लेवी वसूलने का कार्य कर रहा था। वह लंबे समय से फ़िरार चल रहा था। कैला के ऊपर लातेहार,पलामू, चतरा जिले के विभिन्न थानों में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।