बैंक में पैसे जमा करने पहुँचे थे… तीन ठगों ने झांसा देकर एक लाख ठगकर भागे…
राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र के शुक्ला कॉलोनी हिन्दू के निवासी रविंद्र यादव ने खाते में पैसे जमा करने के नाम पर एक लाख रुपए ठगने के आरोप में बुधवार को डोरंडा थाने में तीन अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।घटना मंगलवार की है।रविंद्र यादव आवेदन में माध्यम से बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने के लिए पर्ची भर रहे थे। तभी तीन लोग आए और बैंक से बाहर ले गए। तीनों ने बैंक में खाता नहीं होने की बात कह खुद के खाते में तीन लाख रुपए जमा कराने का आग्रह किया।वे तीनों के झांसे में आ गए।उसके बाद तीनों ने उनके एक लाख रुपए ले लिए और एक रुमाल में एक बंडल थमाते हुए तीन लाख रुपए होने की बात कही। उन्होंने जब बैंक में जाकर रुमाल खोला तो उसमें कागज का बंडल था। वह फौरन बाहर आए, लेकिन तीनों ठग फरार हो चुके थे।इधर पुलिस इस मामला दर्ज कर लिया है।बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।