Ranchi:डीएसपीएमयू की सहायक प्रोफेसर के पूर्व पुरुष मित्र ने की पिटाई, वीडियो भी बनाया, केस दर्ज

 

राँची।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर तनुजा किंडो ने अपने पूर्व पुरुष मित्र अमृत कच्छप व दो अन्य के विरुद्ध मारपीट करने व मारपीट करते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तनुजा किंडो अपने दोस्त असीम बाड़ा के साथ किसी काम से लोवाडीह गई हुई थी। मोरहाबादी लौटने के दौरान डंगराटोली सेकेंड वाइफ रेस्टोरेंट के पास उनके पूर्व पुरुष मित्र अमृत कच्छप ने दोनों को रोका। फिर उन्हें और उनके दोस्त के साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने मारपीट करने का वीडियो भी बनाया। तनुजा किंडो का आरोप है कि अमृत कच्छप से उनका एक साल पहले रिलेशन खत्म हो गया था। इसके बाद उसने पहले भी दोनों को लोवाडीह में बुलवाकर एक लड़की से पिटवाया था। उनके एक दोस्त को अरगोड़ा में भी दोनों आरोपियों ने पिटाई की थी। इस मामले में पूर्व में नामकुम व अरगोड़ा थाना में भी उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद दोनों के बीच थाने में समझौता भी कराया गया था। बांड भरने के बाद आरोपी अमृत कच्छप को पुलिस ने छोड़ दिया था। पुलिस मामला दर्ज तक छानबीन कर रही है।