धनबाद में पुलिस जवान की गोली लगने से मौत, नक्सली इलाके टुंडी में थी पोस्टिंग,जांच में जुटी है पुलिस……

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में तैनात झारखण्ड पुलिस के हवलदार को गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में  एसएनएमएमसीएच  अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अजीत कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। मृतक की पहचान नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई।वह पलामू जिला का रहने वाला था और उनकी पोस्टिंग टुंडी थाना में हवलदार के तौर पर थी।

सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि टुंडी थाना के सेट में हवलदार नंदकिशोर सिंह तैनात था।जहां गोली लगने से उसकी मौत हुई है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।वहीं, टुंडी थाना में तैनात हवलदार सुखेंद्र प्रसाद ने बताया कि टुंडी थाना क्षेत्र सीआरपीएफ कैंप सैट में हवलदार नंदकिशोर की तैनाती थी।सुबह उठने के बाद वह राइफल साफ कर रहा था। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सभी लोग भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि नंदकिशोर को गोली लग गई है और वह नीचे पड़ा हुआ है।उसे तुरंत अस्पताल लेकर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया है इधर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।