Ranchi:नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोप केस दर्ज
राँची। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी राँची के रहने वाले रमेश राम ने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी के अपहरण की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उनकी बेटी को हिंदपीढ़ी का रहने वाला मो, सैफ ने बहला फुसला भगाया है। 6 दिसंबर को उनकी नाबालिग बेटी अपनी सहेली के साथ निकली थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद 8 दिसंबर को परिजनों ने कोतवाली थाना में सैफ के विरुद्ध प्राथणिकी दर्ज कराई।
नाबालिग के पिता के अनुसार घटना छह दिसंबर की है। उनकी बेटी घर पर ही थी। इसी दौरान छात्रा से मिलने उसकी सहेली घर पहुंची। इसके बाद नाबालिग अपनी सहेली को घर के बाहर छोड़कर आने के लिए करीब तीन बजे निकली लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटी। इसके बाद नाबालिग को तलाशने का उसके परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद इस बात की सूचना रविवार को लिखित रूप से कोतवाली थाना की पुलिस को दी। शिकायतकर्ता नाबालिग के पिता के अनुसार उनकी पुत्री और पुत्री की सहेली को आरोपी बुरी नीयत से बहला-फुसला कर कहीं लेकर चला गया है। उन्होंने नाबालिग को तलाश करने के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।