जेवर दुकान का शटर काटकर लाखों के गहनों की चोरी…..जांच में जुटी है पुलिस..
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिला के घाघरा थाना से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने शनिवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 4 से 5 लाख रुपए के सोने-चांदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भारी रोष और भय का माहौल है। दुकान मालिक जितेंद्र सोनी को चोरी की सूचना सुबह मकान मालिक ने दी।
इस मामले को लेकर दुकान के मालिक जितेंद्र सोनी ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को शाम के करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे।इसके बाद रविवार को करीब 10 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और शटर कटा हुआ है।साथ ही दुकान के सामान बिखरे पड़े हैं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया गया।
इस मौके पर घाघरा थाना प्रभारी ने पहुंचकर जांच शुरू की। गुमला से पुलिस उपाधीक्षक सुरेश प्रसाद यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं। वहीं उन्होंने घटना के विषय में कहा की छानबीन की जा रही है जल्द ही इस कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापारियों ने मुख्य मार्ग और थाना के पास हुई इस घटना पर चिंता जताई है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।पुलिस जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा कर रही है।
वहीं 2 दिन पूर्व गुमला शहर में ही एक अंग्रेजी शराब दुकान के ऊपर का छत का चादरा काटकर लाखों रुपए के शराब व नकद की चोरी कर ली गई थी।जिसका अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है।