गैंगवार में मारा गया कुख्यात अपराधी सत्या..! अपराधियों ने सरेआम की फायरिंग…जांच में जुटी है पुलिस

 

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र का गोसाईबाग का मैदान मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच राउंड गोली दागी।इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं गोलीबारी की इस घटना में एक अन्य युवक को गोली लगी है।इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान सतेंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान के रूप में की है। सत्या पासवान जिला का कुख्यात अपराधी रह चुका है। उस पर गढ़वा जिला के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार के साथ-साथ झारखण्ड के अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज थे। इसपर पुलिस द्वारा अबतक तीन बार से अधिक सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है।

सरेआम गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।वहीं कुछ इसे गैंगवार भी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। गढ़वा एसपी दीपक पांडेय से फोन पर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में सत्या पासवान की मौत हो गयी है,इस हत्या को अपराधी गुटों के बीच का मामला माना जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।मृतक एक कुख्यात अपराधी था।

इधर पुलिस ने मृतक सत्या के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है।