झारखण्ड चुनाव ड्यूटी से गायब आईपीएस अधिकारी सस्पेंड…
राँची।चुनाव आयोग ने गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात आइपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को निलंबित कर दिया है। राजस्थान कैडर के इस आइपीएस अधिकारी पर विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से राजस्थान लौटने का आरोप है।उन्होंने ड्यूटी से लौटने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली थी। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की। मीणा वर्ष 2004 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं।उनकी जगह आयोग ने राठौर किरित कुमार हरिभाई को गुमला में पुलिस पर्यवेक्षक के पद पर तैनात किया है। राठौर उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं। यह पहला मामला है, जब आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में किसी पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की है।