यात्री बस में 15 लाख रुपए बरामद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुटी…

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में चलाई जा रही वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक यात्री बस से 15 लाख रुपए बरामद हुए हैं।हालांकि यह पैसा किसका है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।फिलहाल पुलिस पैसे को जब्त कर बस के यात्रियों और बस स्टॉप पर लोगों से पूछताछ की। विधानसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को चंदवा थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच की जा रही थी।इसी दौरान राँची से गढ़वा की ओर जाने वाली यात्री बस की जांच के दौरान बस से एक बैग बरामद हुआ।बैग में लगभग 15 लाख रुपए पड़े हुए थे जो 500 और 100 के नोट के रूप में थे। पुलिस ने बैग को जब्त करते हुए बस में सवार यात्रियों से और बस स्टाफ से पूछताछ की। हालांकि तब ये पता नहीं चल पाया है कि यह पैसा किसका है।

इधर, इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। इसी क्रम में एसएसटी की टीम ने चंदवा चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान एक यात्री बस से नोट पैसों से भरा बैग बरामद किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी जा रही है।

यहां बताते चलें कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार रुपए से अधिक की राशि नगद लेकर यात्रा करने पर जांच के दायरे में आ सकते हैं। पैसे ले जाने वाले व्यक्ति को यह बताना होगा कि पैसे कहां से आए और इसका क्या उपयोग करना है ? दोनों का सही प्रमाण देने के बाद ही 50 हजार रुपए से अधिक राशि ले जा सकते हैं।