Ranchi:यात्री बस में लगी आग,यात्रियों में मचा हड़कंप,समय रहते सभी यात्रियों को बस से उतारा…

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के नजदीक एक यात्री बस में भीषण आग लग गई है।मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को समय रहते बस से उतार लिया है। काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया। बस के सभी यात्री भी सुरक्षित हैं।ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास शिवम नामक बस में अचानक लगी आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। रविवार की देर शाम बस में लगी आग लगने की सूचना मिलने के बाद आननफानन में ओरमांझी थानेदार अनिल तिवारी मौके पर पहुंचे।पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। एक घंटे की मश्क्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

बस में आग इतनी भयानक तरीके से लगी थी की देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई।ड्राइवर और खलासी ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए अपनी जान तो बचाई ही साथ ही अन्य यात्रियों को भी समय रहते बस से सुरक्षित उतार लिया।इसके बाद पूरी बस धधकती आग के गोले में तब्दील हो गयी। अगर समय रहते बस से यात्री नही उतरते तो जानो माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस में आग शार्ट शर्किट से लगी थी।आग लगने के बाद बस के ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे लगा दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा लिया, इसकी वजह से इतनी बड़ी आग की घटना में भी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।