गुमला:पाँच लाख का इनामी माओवादी का जोनल कमांडर रंथू सहित पाँच गिरफ्तार,भारी मात्रा में हथियार बरामद…

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला पुलिस को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनामी कोयल शंख जोन के सब जोनल कमांडर व कुल्ही आंजन निवासी रंथू उरांव उर्फ ​​गुरु चरण समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के डीआईजी अनूप बिरथरे व गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर की शाम करीब सवा छह बजे सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम आंजन हरिनाखाड़ जंगल पहुंची। वहां दो बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उनकी पहचान रंथू उरांव उर्फ ​​गुरु चरण उरांव, कटारी महुआ टोली निवासी जयशंकर महतो व खरका भरनो निवासी रोहित उरांव के रूप में हुई।तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा, चार पहचान पत्र, 16 गोलियां, माओवादी पर्चा बरामद किया गया।जिसके बाद उनकी निशानदेही पर एक कार्बाइन, तीन राइफल, एक बंदूक और भारी मात्रा में गोलियां आदि भी बरामद की गईं।

इसके बाद दी गई सूचना पर पुलिस ने नक्सलियों के सहयोगी कुटमा निवासी राजू अहीर उर्फ ​​राजू गोप और सुरेंद्र मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से एक देसी कट्टा और छह राउंड गोलियां बरामद की गईं।

गिरफ्तार सबजोनल कमांडर रंथू उरांव अब तक कुल 77 नक्सली घटनाओं में आरोपी नक्सली है। उसके खिलाफ गुमला में 62, लोहरदगा में 10 और लातेहार में 5 मामले दर्ज हैं।वह गुमला, रायडीह, चैनपुर, गुरदरी में पुलिस कर्मियों की हत्या, थानों को उड़ाने समेत कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।रंथू की गिरफ्तारी से पुलिस इलाके में माओवादियों के खात्मे का दावा भी कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के लाजिम अंसारी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसके बाद रंथू उरांव उर्फ ​​गुरु चरण इलाके में संगठन का विस्तार कर ठेकेदारों से लेवी वसूल रहा था।