ढेड़ महीने से पहेली बना हुआ स्पेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या मामला…हत्यारों को राँची पुलिस नहीं ढूंढ सकी है…!
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप हत्याकांड का पुलिस करीब डेढ़ महीने बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है।राँची पुलिस के हाथ खाली हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, अनुपम कच्छप को लोग भूलते जा रहे हैं और पुलिस भी इस केस को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी में है। दो अगस्त की रात कांके रिंग रोड के पास संग्रामपुर में देर रात अनुपम कच्छप की तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जब वे अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना कर वापस बाइक से अकेले अपने घर लौट रहे थे।घटना के बाद इस मामले के अनुसंधान के लिए राँची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया। एसआईटी में दो डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया था। पुलिस ने अनुपम के दोस्त समेत 50 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। लेकिन पुलिस को ना तो अपराधियों का कोई सुराग मिला और न ही हत्या की वजह का पता चला। एसएसपी चंदन सिन्हा का कहना है कि इस मामले में गठित एसआईटी और टेक्निकल टीम अपने-अपने तरीके से काम कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
जिस मामले में जानकारी है, उसमें भी गिरफ्तारी नहीं
इधर पूर्व पार्षद वेद प्रकाश की धुर्वा बस स्टैंड के पास सात जुलाई को गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में भी पुलिस को हत्या के आरोपियों के बारे में कई दिन बाद जानकारी तो मिली, लेकिन आजतक दोनों अपराधी को राँची पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीम बिहार सहित कई जगहों पर छापेमारी करती रही। इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं।