लोहरदगा:पत्नी की कुदाल से हत्या करने का आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ा….

 

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के भंडरा पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वह घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से कहीं भाग जाने की फिराक में था। इसी दौरान छापेमारी टीम ने टोरी रेलवे स्टेशन के पास से उसे दबोच लिया।एसपी को गुप्त सूचना मिलने के बाद छापामारी दल का गठन किया गया था। इसके बाद बेनामी मलार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार बेनामी मलार पर अपनी पत्नी राखी देवी की हत्या कुदाल से काटकर करने का आरोप है। छापामारी दल द्वारा बेनामी मलार को टोरी रेलवे स्टेशन के पास के सैलून से गिरफ्तार किया गया।

भंडरा थाना कांड संख्या 50/ 2024 के प्राथमिक अभियुक्त बेनामी मलार (42 वर्ष) पिता-नेहरू मलार, गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नवमी गांव का रहनेवाला है।उसका वर्तमान पता भंडरा थाना क्षेत्र की मलार बस्ती पहाड़ टोली है। पत्नी की हत्या के जुर्म में पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

डीएसपी समीर तिर्की ने बताया कि छापामारी दल को देखकर आरोपी भागने लगा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।बेनामी मलार ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी की हत्या उसने अपने घर में रखी कुदाल से काटकर कर दी थी। पुलिस से पकड़े जाने के डर से ट्रेन से कहीं दूसरे शहर में जाने की तैयारी कर रहा था।इसी सिलसिले में वह टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचा था।घटना में प्रयुक्त कुदाल को उसने घर के समीप की झाड़ी में फेंक दिया था।गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक एयरटेल का मोबाइल, 100 रुपए और एक कंबल बरामद किया है।

छापामारी दल में थाना प्रभारी भंडरा अरविंद सिंह, पुअनी पप्पू कुमार, सअनि सत्येंद्र नारायण, आरक्षी संतोष कुमार राय, सुधांशु शेखर के अलावा लातेहार थाना के गश्ती दल के जवान शामिल थे।