Ranchi:पांच लाख का टायर खरीदा हो गए फरार, पैसा मांगने पर किया मारपीट, केस दर्ज

 

राँची।सुखदेव नगर थाना में हेहल निवासी श्रवण कुमार ने 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी धनबाद के निरसा निवासी दुर्गेश और सचिन सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी टायर की दुकान है। 8 मई को उनकी दुकान पर दो लोग आए। दोनों ने बताया कि वे कोल माइनिंग का काम करते है। माइनिंग के दौरान उन्हें अपनी गाड़ियों के लिए टायर की जरूरत पड़ती है। उनका काम लंबे समय तक चलेगा, इसलिए वे उनकी दुकान से टायर लेना चाहते है। श्रवण कुमार को झांसे में लेने के लिए दोनों ने अपना जीएसटी सर्टिफिकेट भी दिखाया। फिर दोनों ने 5 लाख 400 रुपए का टायर लिया और उन्हें एक कम अमाउंट का चेक भरकर दे दिया। कहा कि बाकी अमाउंट उन्हें वे जल्द दे देंगे। उनकी बातों में आकर श्रवण कुमार ने टॉयर दे दिया। लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। तीन माह बाद जब अपने पैसे के लिए श्रवण कुमार ने उन दोनों को तगादा किया तो पैसे नहीं मिले। वे कई बार पैसे के लिए निरसा धनबाद भी गए, लेकिन दोनों ने उन्हें धमकी दी। उनके साथ दोनों ने मारपीट भी किया गया। जब उनके द्वारा दिया गया चेक श्रवण कुमार ने बैंक में डाला तो वह भी बाउंस कर गया। इसके बाद उन्होंने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।