बोकारो में बीएसएल अधिकारी के घर में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख…
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस वन विभाग के अधिकारी गौरव आनंद के सेक्टर 4D आवास संख्या 2120 में रविवार देर रात अचानक आग लग गई।घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।घटना की सूचना पाकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव एके पांडे पहुंचे।गृहस्वामी से घटना की विस्तृत जानकारी ली।क्वार्टर में आग लगने के बाद पूरे ब्लॉक में कुछ घंटे के लिए अपना-तफरी का माहौल रहा। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टील सिटी स्थित बीएसएल अधिकारी गौरव आनंद शाम के समय मार्केट गए हुए थे। रात लगभग 08:30 बजे के करीब उनके क्वार्टर से धुआं निकल रहा था।पड़ोसियों ने धुआं देखा, तो तत्काल इसकी सूचना श्री आनंद को दी। सूचना पाकर श्री आनंद जब तक क्वार्टर पहुंचे, तब तक आग लग चुकी थी।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। अग्निशमन के दो वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और कुछ घंटे में आग पर काबू पाया।तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गौरव आनंद ने बताया कि शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास वह बाजार गए थे।लगभग एक-डेढ़ घंटे बाद पड़ोसियों ने सूचना दी उनके घर से धुआं निकल रहा है।वह तुरंत क्वार्टर पर पहुंचे। घर का मुख्य दरवाजा खोला, तो देखा कि धुआं भरा हुआ है, तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। अग्निशमन की दो गाड़ियां जल्दी ही पहुंच गई।धुआं के कारण उनको भी आग बुझाने में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि काफी नुकसान हुआ है. घर का एसी, बेड, अलमीरा सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। कुछ भी नहीं बचा है।