उत्तरप्रदेश:सड़क हादसे में झारखण्ड-दिल्ली के 9 श्रद्धालुओं की मौत, वाराणसी-लखनऊ फोरलेन पर वाहन से टकराई कार, ट्रक से भिड़ी बस…

जौनपुर।उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ फोरलेन पर गुरुवार की तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई।पहली घटना में झारखण्ड के श्रद्धालुओं को लेकर बनारस जा रही कार अज्ञात वाहन से टकरा गई कार में कुल 11 लोग सवार थे।इनमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।दूसरे हादसे में दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई।इसमें भी 4 लोगों की जान चली गई।

गुरुवार की तड़के वाराणसी-लखनऊ फोरलेन पर झारखण्ड के 11 श्रद्धालुओं को लेकर एक कार बनारस जा रही थी। इस दौरान कार की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे के कुछ ही देर बाद दुर्घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर दर्शनार्थियों से भरी हरियाणा नंबर की स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बस में सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी गए थे।वहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सभी अयोध्या जा रहे थे। हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 30 घायलों को अस्पताल भिजवाया। बस सवार सभी श्रद्धालु दिल्ली के बताए जा रहे हैं। ट्रक में सरकारी राशन लदा था। ट्रक बरेली जा रहा था।हादसे के बाद डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लगा था।उसे खुलवा दिया गया।घायलों का इलाज चल रहा है।उनकी हालत खतरे से बाहर है।

अपडेट 2:ताजा जानकारी के अनुसार,झारखण्ड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कनसार के रहने वाले 7 लोगों की यूपी में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। सभी कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे।अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन करने के बाद वापस लौट के दौरान जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सातों की मौत हो गई।यहां से 16 फरवरी को 11 लोग कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे।यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें 11 लोगों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना के अनुसार, इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं।जिनका इलाज स्थानीय और वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है। हजारीबाग से निकले श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन करने गए थे।अयोध्या दर्शन के बाद, वे जौनपुर के रास्ते वापस हजारीबाग लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई और सड़क पर बने डिवाइडर को पार करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कांति देवी (पति शंभू सिंह), धनवा देवी (पति वंशी यादव), मतिया देवी (पति खेलावन सिंह), मुनिया देवी (पति स्वर्गीय सोहन यादव), रंजीत यादव (पिता वंशी यादव) और केशिया देवी (पति गिरधारी यादव) के रूप में हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।धनवा देवी और उनके बेटे रंजीत यादव इस दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है।ग्रामीणों ने बताया कि इंटरनेट के जरिए यह जानकारी मिली थी कि हजारीबाग नंबर की कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जब उस नंबर के बारे में पता किया गया कि वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, तो पता चला कि कनसार गांव से ही गाड़ी निकली थी।गांव के रहने वाले लोग आपस में तय करके कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे. जिसमें आसपास के तीन घर के सदस्य थे।वहीं कुछ लोग नवादा और बड़कागांव के भी उसमें शामिल थे।

गांव की उप मुखिया ने जानकारी दी है कि कुछ लोग गांव से घटनास्थल के लिए निकले हैं। पहुंचने के बाद ही यह तस्वीर साफ होगा कि कितने लोग घायल हैं कैसे घटना घटी और शव कैसे हजारीबाग लाया जाए।

error: Content is protected !!