Ranchi:बैंक से पैसे निकालकर जा रही महिला से दिनदहाड़े 50 हजार की छिनतई
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में बीजुपाड़ा चौक के समीप सोमवार को दिनदहाड़े अनिमा मिंज नामक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली। चान्हो के करकट गांव की रहने वाली अनिमा रुपये बीजुपाड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से निकाले थे।घटना दोपहर करीब एक बजे की है। बताया जा रहा है कि अनिमा मिंज पति सुनील मिंज बैंक से पैसा निकालने के बाद हैंडबैग में रखकर पैदल एनएच से होते हुए बाजार की ओर जा रही थी।इसी क्रम में हुटार बाजार रोड के निकट ब्लू रंग की बाइक पर सवार दो उच्चके हाथ से बैग छीन कर चान्हो की ओर निकल गये। अनिमा मिंज ने शोर भी मचाया। भुक्तभोगी के अनुसार वह घर बनवा रही है। हैंडबैग में पैसों के साथ उसका मोबाइल भी था। छिनतई की घटना को लेकर चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।एक महीने के अंदर बीजुपाड़ा स्थित बैंक की शाखा से पैसे निकालने के बाद छिनतई की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 25 फरवरी को बीजुपाड़ा के रहने वाले एक बुजुर्ग सुकरा उरांव से बाइक सवार उच्चकों ने एक लाख रुपये की छिनतई कर ली थी।