राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात चोर धीरज जालान सहित 11 अपराधी… भारी मात्रा में चोरी के समान बरामद..
राँची।राजधानी राँची की पुलिस ने फिर एक बाद कुख्यात अंतरराज्यीय चोर धीरज जालान सहित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात धीरज जालान के विरुद्ध हत्या के प्रयास,चोरी,धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में राँची के अलग अलग थानों में 39 मामले दर्ज है। एसएसपी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि लालपुर थाना में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके अनुसंधान में पाया गया कि एक नाबालिग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि उसने कुख्यात चोर धीरज जालान के साथ मिलकर राँची में कई बाइक की चोरी की है। चोरी की बाइक को गुमला में रहने वाले एक युवक के सहयोग से बेच दिया जाता है। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर धीरज जालान को गिरफ्तार किया। फिर इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 8 बाइक व स्कूटी, 1.74 लाख रुपए नगद, कई देशो की विदेशी मुद्रा, 11 लैपटॉप, दो टैब, 95 मोबाइल, 57 घड़ी सहित कई अन्य सामान बरामद किए है जो चोरी के है।
अंतरराज्यीय कुख्यात चोर धीरज जालान को कई बार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस ने धीरज जालान को गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था। उसके पास से चोरी के एक ट्रक सामान पुलिस ने जब्त किए थे। जिसमें 400 से अधिक सिर्फ मोबाइल फोन थे। पुलिस ने उसे जेल भेजा था। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर चोरी का धंधा शुरू कर दिया। धीरज जालान अंतरराज्यीय चोर गिरोह चलाता है। उसके गिरोह में कई नाबालिग भी है। जो बाइक, मोबाइल, लैपटॉप के साथ साथ गाड़ियों से महंगे सामान चुराते है। धीरज जालान हरमू रोड में गाड़ी चौक के पास रहता है। वर्ष 2005 से ही वह चोरी के धंधे में सक्रिय है। उसे चोरी करते हुए करीब 20 साल हो गए।आज की प्रेसवार्ता में एसएसपी,सिटी एसपी,सिटी डीएसपी और सम्बंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
-हर्ष कुमार, न्यू किशोरगंज राँची
-ब्रजेश सिंह, गुमला
-रोहित दास, गुमला
-रामू सिंह, गुमला
-नीतेश साहू, गुमला
-करमचंद साहू, गुमला
-देवगन गोप, गुमला
-भरत कुमार, गुमला
-विष्णु कुमार, रातू राँची
-घुरन प्रधान, गुमला और सरगना धीरज जालान