यूट्यूब केजरिए छात्रों को डिफेंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था..पुलिस ने एक साइबर अपराधी को दबोचा…
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा पुलिस ने यूट्यूब के जरिये लोगों को झांसे में लेकर डिफेंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन क्लास के जरिए ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।इस मामले की जानकारी कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने दी है।गिरफ्तार साइबर अपराधी मुकेश यादव यूट्यूब के जारिए डिफेंस की तैयारी के बहाने युवक को झांसे में लेकर ठगी करता था। इसके साथ ही उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी का झांसा देकर ठगी किया करता था।गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई के मुकेश यादव रूप में हुई है।
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड में किराए के मकान में रहकर 2020 से यूट्यूब पर एक चैनल के माध्यम से बच्चों को डिफेंस की तैयारी के लिए क्लास चला रहा था और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट देकर उनसे मोटी रकम वसूला करता था।गौरतलब है कि साइबर अपराधी के यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और उसने अलग-अलग राज्यों के 120 से ज्यादा युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
पुलिस के अनुसार क्लास करने वाले बच्चो को सीआरपीएफ,बीएसएफ एवं अन्य संस्थाओं में नौकरी एवं अनुभव लिए प्रमाण पत्र देने का लालच देकर ऑनलाईन के माध्यम से मोटा रकम लेते है एवं फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते है। छात्रों को विश्वास में लेने के लिए इनके द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट को विडियों कॉलिंग के माध्यम से दिखाकर सर्टिफिकेट लेने हेतु प्रेरित किया जाता है। फर्जी सर्टिफिकेट देने के एवज में छात्रों द्वारा जो पैसे दिया जाता है, वह पैसा अभियुक्त द्वारा अन्य एकाउण्ट में ट्रांसफर कर छात्रों को विश्वास दिलाया जाता है कि आपको जिनके द्वारा सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया गया है, उन्हें पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि दोनों अकाउण्ट अभियुक्त का ही है। उक्त दस्तावेजों के आधार पर कई बच्चे सी०आर०पी०एफ०,बी०एस०एफ० एवं अन्य कई संस्थाओं में नौकरी प्राप्त किये है। नौकरी होने के बाद उन बच्चों के दस्तावेज चेक करने पर बच्चों को दस्तावेज फर्जी पाये जाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया है।इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या-47/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।