गुमला के आंजन धाम में श्री राम लला मंदिर के वार्षिकोत्सव पर श्रीराम कथा का आयोजन सम्पन्न…
गुमला।श्री राम लला मंदिर के वार्षिकोत्सव और युवा दिवस के अवसर (स्वामी विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य में गुमला ज़िले के आंजन धाम में श्रीराम कथा भजन का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान आंजन गाँव को धाम के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय शैलेश तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया।ज्ञात हो कि माओवादियों ने शैलेश तिवारी की हत्या कर दी थी वे एक पत्रकार के साथ समाजसेवक भी थे।इस दौरान रणविजय सिंह जूदेव जशपुर महाराज सह पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ जशपुर,पूर्व राज्य सभा सांसद समीर उराँव,करनी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव विजेता वर्मा,राष्ट्रीय तीरंदाज अंकिता तिवारी,राष्ट्रीय संयोजक दिवाकर पाठक,एडवोकेट सह पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष केडी सिंह ,अरविंद मिश्रा , रविशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।